Begusarai

Apr 20 2024, 19:51

लोकसभा चुनाव को लेकर आयुक्त ने की समीक्षा बैठक: डिस्पैच सेंटर और मतगणना केंद्र का भी किया निरीक्षण

लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर आज मुंगेर के प्रमंडलीय आयुक्त संजय कुमार सिंह ने समाहरणालय स्थित कारगिल विजय भवन में अधिकारियों के साथ बैठक की। 

बैठक में डीएम, एडीएम, डीडीसी, एडीएम-पीजीआरओ, डीपीआरओ एवं विभिन्न कोषांग के नोडल पदाधिकारी सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

बैठक में डीएम रोशन कुशवाहा द्वारा आदर्श आचार संहिता, विधि-व्यवस्था का संधारण, मतदान कर्मियों की प्रतिनियुक्ति एवं प्रशिक्षण, EVM डिस्पैच सेंटर, मतदान केन्द्रों पर AMF की व्यवस्था, निर्वाचन व्यय संबंधी विधि-व्यवस्था, कम्यूनिकेशन प्लान, EVM एवं वजगृह इत्यादि के बारे में विस्तार से बताया गया।

कार्मिक कोषांग के नोडल पदाधिकारी द्वारा मतदान कर्मियों की नियुक्ति एवं प्रशिक्षण के संबंध में जानकारी दी। पोस्टल बैलेट कोषांग के नोडल पदाधिकारी ने पोस्टल बैलेट एवं फैसिलिटेशन सेंटर की तैयारी के बारे में जानकारी दी। वाहन कोषांग के नोडल पदाधिकारी द्वारा बताया कि वाहन की आवश्यकता एवं उपलब्धता क्या है। EVM कोषांग के प्रभारी द्वारा EVM कमिशनिंग की जानकारी दी गई।

आयुक्त ने निर्देश दिया कि EVM कमिशनिंग के लिए पर्याप्त संख्या में अधिक कर्मियों की प्रतिनियुक्ति एवं मतदान केन्द्र अनुसार टेबुल की संख्या का आकलन कर लें।उन्होंने कम वोटिंग वाले बूथों के आसपास मतदाता जागरूकता के लिए विशेष अभियान चलाने का निर्देश दिया गया। 

इस पर स्वीप कोषांग के नोडल पदाधिकारी ने बताया कि सभी कम वोटिंग वाले बूथों को चिन्हित कर लिया गया है। आईसीडीएस, विकास मित्र, शिक्षा विभाग, जीविका इत्यादि के द्वारा जागरूकता कार्यक्रम किया जा रहा है।

होर्डिंग और फ्लैक्स के माध्यम से भी जागरूक किया जा रहा है। नेहरू युवा केन्द्र, स्वीप आइकन, इंडियन ऑयल, डाकघर, विभिन्न बैंक एवं एनसीसी के द्वारा भी मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। 

बैठक के बाद आयुक्त ने जीडी कॉलेज डिस्पैच सेंटर, एपीएसएम कॉलेज बरौनी डिस्पैच सेंटर, आरसीएसएस कॉलेज मंझौल डिस्पैच सेंटर एवं बाजार समिति स्थित मतगणना केन्द्र का निरीक्षण किया।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

Begusarai

Apr 19 2024, 19:17

बेगूसराय संसदीय क्षेत्र से गिरिराज ने किया नामांकन : कहा- भारत को विश्वगुरु बनाने के लिए मोदी को 400 के पार ले जाना होगा

बेगूसराय : बीजेपी के फायर ब्रांड नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने आज बेगूसराय संसदीय क्षेत्र से एनडीए प्रत्याशी के रूप में नामांकन पत्र दाखिल किया। उन्होंने जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-डीएम रोशन कुशवाहा के समक्ष नामांकन पत्र दाखिल किया।

नामांकन का काफिला सुभाष चौक स्थित एनडीए कार्यालय से निकला और पावर हाउस चौक, बस स्टैंड, ट्रैफिक चौक, कचहरी रोड, आंबेडकर चौक, कचहरी चौक, कैंटीन चौक होते हुए समाहरणालय पहुंचा। जहां से वह प्रस्तावकों के साथ नामांकन कक्ष में पहुंचे।

नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद गिरिराज सिंह का काफिला मेन रोड होते हुए जीडी कॉलेज पहुंचा। जहां सभा का आयोजन किया गया है। नामांकन के दौरान खेल मंत्री सुरेन्द्र मेहता, एमएलए राजकुमार सिंह, पूर्व मेयर संजय कुमार, पूर्व एमएलसी रजनीश कुमार, जिप अध्यक्ष सुरेन्द्र पासवान, जदयू जिलाध्यक्ष रुदल राय, बीजेपी जिलाध्यक्ष राजीव वर्मा सहित बड़ी संख्या में एनडीए के कार्यकर्ता उपस्थित थे।

टुकड़े-टुकड़े गैंग को करारा जवाब देंगे मतदाता

प्रथम चरण के लोकसभा मतदान को लेकर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा है कि यह लोकतंत्र का पर्व है। आज पहले चरण में बिहार के चार सहित देश के 102 लोकसभा क्षेत्र में मतदान हो रहा है। बिहार के सभी चार सीट नरेन्द्र मोदी की झोली में जाएगी। देश के अन्य सीट पर भी एनडीए की जीत होगी। टुकड़े-टुकड़े गैंग चीन की भाषा बोल रहा है। परमाणु खत्म करने की बात कह रहा है। भारत को शक्तिहीन बनाने की बात कह रहा है। वैसे लोगों को आज मतदाता करारा जवाब देंगे, क्योंकि भारत को विश्व गुरु बनाना है, विश्वगुरु बनाने के लिए मोदी को 400 के पार ले जाना है।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

Begusarai

Apr 18 2024, 14:54

बेगूसराय में बोले तेजस्वी यादव : वर्तमान सांसद करते हुए सिर्फ हिंदू-मुस्लिम और मंदिर मस्जिद, बीजेपी की गारंटी चाइनीज सामान जैसी, हम दिलाएंगे

बेगूसराय : आज बेगूसराय में इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी अवधेश कुमार राय के नामांकन के अवसर पर आईटीआई मैदान में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने बीजेपी और खासकर बेगूसराय के सांसद व एनडीए से लोकसभा प्रत्याशी गिरिराज सिंह पर जमकर निशाना साधा। 

तेजस्वी ने कहा कि बेगूसराय के वर्तमान सांसद गिरिराज सिंह सिर्फ हिंदू-मुसलमान और मंदिर-मस्जिद करते हैं। इसके लिए बेगूसराय से अवधेश राय को जीतना जरूरी है। अवधेश राय जीत गए तो बड़ा बदलाव होगा। हम बेगूसराय में दिनकर विश्वविद्यालय की स्थापना करेंगे। बेगूसराय के वर्तमान सांसद गिरिराज सिंह कभी भी रोजी, रोजगार, किसान, मजदूर, शिक्षा, गरीबी और निवश की चर्चा नहीं करते हैं। क्योंकि उनके पास कहने के लिए कुछ है ही नहीं।

बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा है कि भारत को अंग्रेजों से आजादी 1947 में ही मिल गई थी। इंडिया गठबंधन की सरकार बनी तो हम बेरोजगारी से आजादी दिलाएंगे। रक्षाबंधन के अवसर पर प्रत्येक वर्ष बहनों को एक-एक लाख रुपया देंगे। 

तेजस्वी यादव ने कहा कि बेगूसराय के वर्तमान सांसद गिरिराज सिंह सिर्फ हिंदू-मुसलमान और मंदिर-मस्जिद करते हैं। इनके पास कोई उपलब्धि नहीं है। वो केवल नफरत पैदा करते हैं। गिरिराज सिंह के पास कोई उपलब्धि नहीं है, वह सिर्फ नफरत पैदा करके वोट लेना चाहते हैं। समाज में जहर बांटने का काम कर रहे हैं यह काम उन्हें बंद करना चाहिए। हम सभी जाति-धर्म का सम्मान करते हैं। अनेकता में एकता ही हमारी और ताकत है। उनकी गारंटी चीनी माल वाली है, हम अग्निवीर स्कीम भी खत्म करेंगे।

तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में जब हम गठबंधन में आए तो नौकरी की चर्चा की। इस पर चाचा ने कहा था कि पैसा कहां से लाओगे, हमने मैनेजमेंट किया और 5 लाख लोगों को नौकरी दी। आरक्षण बढ़ाया, टूरिज्म पॉलिसी को बढ़ाया, साढ़े चार लाख नियोजित शिक्षकों को राज्य कर्मी बनाया। अगर अगर चाचा नहीं पलटते तो 10 लाख को नौकरी देते, हमारे जाते ही सब कुछ बदल गया।

वीआईपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश सहनी ने कहा कि नीतीश कुमार को मुकेश सहनी से नहीं, अति पिछड़ों और गरीबों से परेशानी है। उन्होंने हमारे गठबंधन के विधायकों को खरीद कर सड़क पर लाने का काम किया है। सरकारी नौकरी 60 साल के लिए मिलता है, लेकिन राजनीति में 5 साल ही मौका मिलता है। ऐसे में जनता मालिक हैं, सरकार को बदल देनी चाहिए। मुकेश सहनी ने कहा कि नरेन्द्र मोदी ने कहा था कि प्रत्येक वर्ष एक करोड़ लोग को नौकरी देंगे, किसानों की आमदनी दोगुना होगा, काला धन विदेश से वापस लाएंगे। लेकिन कुछ नहीं किया।

इंडिया महागठबंधन के प्रत्याशी अवधेश कुमार राय (सीपीआई) ने सभा के बाद अपना नामांकन दाखिल किया। इस दौरान उन्होंने जीत का दावा करते हुए बीजेपी पर हमला बोला।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

Begusarai

Apr 17 2024, 17:18

यात्रियों की सुविधा के लिए चलाई जाएगी समर स्पेशल ट्रेन : बरौनी, पटना और दानापुर से चलेगी स्पेशल ट्रेनें

बेगूसराय : बरौनी जंक्शन से राजकोट और उधना के बीच अप्रैल से जून तक समर स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा। रेल यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे ने ये फैसला लिया है।इसके साथ ही दानापुर और पटना से भी पुणे, वलसाड, उधना, अहमदाबाद और साबरमती के लिए स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जाएगा।

ट्रेन नंबर-09569 राजकोट-बरौनी स्पेशल राजकोट से 26 अप्रैल से 28 जून प्रत्येक शुक्रवार को 12.50 बजे खुलकर रविवार को 00.10 बजे पाटलिपुत्र रुकते हुए सुबह 3.30 बजे बरौनी पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन नंबर-09570 बरौनी-राजकोट स्पेशल बरौनी से 28 अप्रैल से 30 जून तक प्रत्येक रविवार को 13.45 बजे खुलकर 16.30 बजे पाटलिपुत्र रुकते हुए मंगलवार को सुबह 5.50 बजे राजकोट पहुंचेगी।

ट्रेन नंबर-09033 उधना-बरौनी स्पेशल उधना से 22 अप्रैल से 26 जून तक प्रत्येक सोमवार और बुधवार को उधना से 20.35 बजे खुलकर अगले दिन 22.25 बजे पटना जंक्शन रुकते हुए देर रात 3.00 बजे बरौनी पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन नंबर-09034 बरौनी-उधना स्पेशल 24 अप्रैल से 28 जून तक प्रत्येक बुधवार और शुक्रवार को बरौनी से 9.25 बजे खुलकर 12.55 बजे पटना जंक्शन रुकते हुए अगले दिन 19.00 बजे उधना पहुंचेगी।

ट्रेन नंबर-09189 मुंबई सेंट्रल-कटिहार स्पेशल मुंबई सेंट्रल से 20 अप्रैल से 29 जून तक प्रत्येक शनिवार को 10.30 बजे खुलकर सोमवार को 00.40 बजे हाजीपुर रुकते हुए 07.30 बजे कटिहार पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन नंबर-09190 कटिहार-मुंबई सेंट्रल स्पेशल कटिहार से 23 अप्रैल से 2 जुलाई तक प्रत्येक मंगलवार को 00.15 बजे खुलकर बरौनी-हाजीपुर- गोरखपुर-लखनऊ-भोपाल-उज्जैन के रास्ते बुधवार को 18.04 बजे मुंबई सेंट्रल पहुंचेगी।

ट्रेन नंबर-01417 पुणे-दानापुर सुपरफास्ट स्पेशल पुणे से 18, 21, 25 एवं 29 अप्रैल को 06.30 बजे खुलकर अगले दिन 12.00 बजे दानापुर पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन नंबर-01418 दानापुर-पुणे सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन दानापुर से 19, 22, 26 एवं 30 अप्रैल को 13.30 बजे खुलकर अगले दिन 19.45 बजे पुणे पहुंचेगी। यह ट्रेन पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन (मुगलसराय)- प्रयागराज छिवकी-जबलपुर-भुसावल के रास्ते चलेगी।

ट्रेन नंबर-01415 पुणे-दानापुर अनारक्षित स्पेशल पुणे से 20, 24 एवं 28 अप्रैल को 19.55 बजे खुलकर तीसरे दिन 04.30 बजे दानापुर पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन नंबर-01416 दानापुर-पुणे अनारक्षित स्पेशल ट्रेन दानापुर से 22, 26 एवं 30 अप्रैल को 06.30 बजे खुलकर अगले दिन 17.35 बजे पुणे पहुंचेगी। यह ट्रेन पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन (मुगलसराय)- प्रयागराज छिवकी-जबलपुर-भुसावल के रास्ते चलेगी।

ट्रेन नंबर-09025 वलसाड-दानापुर स्पेशल वलसाड से 22 अप्रैल से 24 जून तक प्रत्येक सोमवार को 08.40 बजे खुलकर अगले दिन 12.00 बजे दानापुर पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन नंबर-09026 दानापुर-वलसाड स्पेशल दानापुर से 23 अप्रैल से 25 जून तक प्रत्येक मंगलवार को 14.30 बजे खुलकर अगले दिन 21.30 बजे वलासाड पहुंचेगी। यह ट्रेन पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन (मुगलसराय)- प्रयागराज छिवकी-जबलपुर-भुसावल के रास्ते चलेगी।

ट्रेन नंबर-09045 उधना-पटना सुपरफास्ट स्पेशल उधना से 19 अप्रैल से 28 जून तक प्रत्येक शुक्रवार को 08.35 बजे खुलकर अगले दिन 10.30 बजे पटना पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन नंबर-09046 पटना-उधना सुपरफास्ट स्पेशल पटना से 20 अप्रैल से 29 जून तक प्रत्येक शनिवार को 13.05 बजे खुलकर अगले दिन 14.50 बजे उधना पहुंचेगी। यह ट्रेन पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन (मुगलसराय)- प्रयागराज छिवकी-जबलपुर-भुसावल के रास्ते चलेगी।

ट्रेन नंबर-09405 साबरमती-पटना स्पेशल साबरमती से 16 अप्रैल से 25 जून तक प्रत्येक मंगलवार को 18.10 बजे खुलकर गुरूवार को 02.00 बजे पटना पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन नंबर-09406 पटना-साबरमती स्पेशल पटना से 18 अप्रैल से 27 जून तक प्रत्येक गुरूवार को 05.00 बजे खुलकर शुक्रवार को 13.30 बजे साबरमती पहुंचेगी। यह ट्रेन पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन (मुगलसराय)-वाराणसी-लखनऊ-आगरा फोर्ट-जयपुर-अजमेर के रास्ते चलेगी

ट्रेन नंबर-09493 अहमदाबाद-पटना सुपरफास्ट स्पेशल अहमदाबाद से 21 अप्रैल से 30 जून तक प्रत्येक रविवार को 16.35 बजे खुलकर सोमवार को 22.45 बजे पटना पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन नंबर-09494 पटना-अहमदाबाद सुपरफास्ट स्पेशल पटना से 23 अप्रैल से 02 जुलाई तक प्रत्येक मंगलवार को 01.00 बजे खुलकर बुधवार को 07.10 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी। यह ट्रेन पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन (मुगलसराय)- प्रयागराज छिवकी-बीना-उज्जैन रतलाम के रास्ते चलेगी।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

Begusarai

Apr 17 2024, 17:13

ट्रक और कार की टक्कर में कार सवार युवक की मौत, पत्नी को लाने जा रहा था ससुराल

बेगूसराय : जिले में तेज रफ्तार का कहर लगातार जरी है। बीते रात भी सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। घटना नावकोठी थाना क्षेत्र में मंझौल-बखरी सड़क के पहसारा चमरडीहा के समीप की है। मृतक सिंघौल थाना क्षेत्र के उलाव नवासी राजकुमार शर्मा का पुत्र सोनू कुमार शर्मा (28) है।

घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया है, पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। घटना के संबंध मृतक के पिता राजकुमार शर्मा ने बताया की सोनू की पत्नी अन्नु कुमारी अपने दोनों पुत्र पीयूष और आयुष के साथ बखरी स्थित मायके गई हुई थी।

रात में सोनू अपने स्विफ्ट डिजायर कार से पत्नी और बच्चों को लाने के लिए बखरी जा रहा था। इसी दौरान नावकोठी थाना क्षेत्र के चमरडीहा के समीप बखरी की ओर से आ रहे ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक से बचने के लिए सोनू ने गाड़ी नीचे उतरने का प्रयास लेकिन बच नहीं सका।

मृतक के पिता ने बताया कि घर से निकलते समय सोनू को कहा था कि पहुंचते ही फोन करना। काफी देर हो जाने के बाद फोन नहीं आया तो हमने फोन किया। फोन रिसीव नहीं हुआ, फिर थोड़ी देर बाद फोन किया तो थाना की पुलिस ने फोन उठाया, इसके बाद घटना की जानकारी मिली।

घटना की सूचना मिलते ही नावकोठी थाना की पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुके स्विफ्ट कार से सोनू को बाहर निकाला, लेकिन तब तक मौत हो चुकी थी। इसके बाद पुलिस ने परिजनों को सूचना देते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा। दुर्घटनाग्रस्त ट्रक और स्विफ्ट डिजायर को जब्त कर लिया गया है, जबकि ट्रक चालक भाग निकला।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

Begusarai

Apr 17 2024, 17:11

पाकिस्तान और चीन के इशारे पर बात करते हैं कम्युनिस्ट:गिरिराज सिंह ने पूछे ममता बनर्जी से सवाल, कहा- बंगाल नहीं तो क्या पाकिस्तान में निकलेगा

बेगूसराय : गिरिराज सिंह ने कहा कि कम्युनिस्टों द्वारा यह वक्तव्य दिया जाना कि हम परमाणु हथियार को खत्म कर देंगे गलत है। मुझे याद आता है कि 1962 के चुनाव में यह लोग चाइना की तरह बात बोलते थे। कहीं पाकिस्तान और चीन के इशारे पर तो काम नहीं कर रहे हैं।

कम्युनिस्ट पार्टी द्वारा भारत का परमाणु संयंत्र खत्म कर देने तथा ममता बनर्जी द्वारा रामनवमी जुलूस पर सवाल उठाए जाने को लेकर गिरिराज सिंह ने कड़ा एतराज जताया है। उन्होंने कहा है कि जब पड़ोसी देश परमाणु संयंत्र रख रहे हैं तो भारत में भी इसकी आवश्यकता है। गिरिराज सिंह ने कहा कि ममता बनर्जी और तृणमूल कांग्रेस यह बता दे कि कहां जुलूस निकले। क्या पश्चिम बंगाल के लोग बंगाल के बदले बांग्लादेश और पाकिस्तान में जाकर निकालेंगे। तृणमूल कांग्रेस और ममता बनर्जी का यह रवैया दुर्भाग्यपूर्ण है, वही बताए कि कहां जुलूस निकालेंगे।

नवादा पर मेरा अधिकार है और नवादा का मुझ पर अधिकार है। नवादा ने जैसे मुझे सम्मान दिया था, जो काम हम करते थे, वही काम विवेक ठाकुर करेंगे। नवादा-बिहार शरीफ लाइन हो या न्यूक्लियर पावर, रेलवे ओवर ब्रिज हो या कार्यकर्ताओं का सम्मान विवेक ठाकुर मेरी तरह करेंगे। सभी सनातनियों और भारत वंशियों से आग्रह है कि तन-मन से लग जाएं। जात पर ना पात पर, मोदीजी के बात, विकास और विश्वास पर विवेक ठाकुर को जिताएं।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

Begusarai

Apr 15 2024, 20:27

चिमनी मालिक से लेवी मांगने वाला नक्सली गिरफ्तार:बेगूसराय पुलिस ने दो आरोपी को पकड़कर खगड़िया पुलिस को सौंपा

बेगूसराय पुलिस ने प्रतिबंधित संगठन भारत की कम्युनिस्ट पार्टी माओवादी का पर्चा पहुंचाकर लेवी मांगने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए नक्सली की पहचान खगड़िया के अलौली थाना क्षेत्र के पोखड़ा गांव निवासी संदीप कुमार यादव है।

एसपी मनीष ने बताया कि 16 मार्च की देर शाम छौड़ाही थाना क्षेत्र के बरैपुरा में स्थित राजेश ईंट चिमनी पर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी(माओवादी) का पर्चा थमा कर लेवी के रूप में एक लाख रुपए की मांग की गई थी। मामला दर्ज होने के बाद मंझौल डीएसपी के नेतृत्व में अनुसंधान और आगे की कार्रवाई चल रही थी। इसी दौरान UPA एक्ट सहित अन्य धाराओं के आरोपी संदीप कुमार यादव को बरैपुरा के पास से गिरफ्तार किया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार संदीप यादव की गिरफ्तारी के बाद पूछताछ के दौरान उसने कुछ राज खोले। इसके आधार पर छौड़ाही थाना की पुलिस ने अलौली में छापेमारी कर एक राइफल, छह कट्टा और 10 गोली के साथ दो अन्य लोगों को गिरफ्तार किया। लेकिन वहां से गिरफ्तार संदीप के ग्रामीण अलोक कुमार यादव उर्फ चंदन यादव और रामबालक यादव को अलौली पुलिस के हवाले कर दिया गया है।

उल्लेखनीय है कि छौड़ाही थाना क्षेत्र के बरैपुरा में स्थित राजेश ईंट चिमनी पर 16 मार्च की देर शाम करीब 7 बजे तीन मोटरसाइकिल पर सवार 3-3 व्यक्ति आए और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) उत्तर बिहार मध्य जोनल कमेटी का पर्चा नंबर 1790 थमाकर 26 मार्च तक एक लाख रुपए लेवी देने की मांग की। नहीं देने पर उड़ा देने की धमकी दी गई। इसी दौरान बगल के ही एक अन्य चिमनी वाले अमित दास को भी लेटर नंबर-1990 देकर एक लाख लेवी देने की मांग किया गया।

इसके बाद धमकी देते हुए जब मोटरसाइकिल पर सवार सभी लोग चले गए तो मामला दर्ज कराया गया। अचानक काफी दिनों के बाद नक्सली गतिविधि की जानकारी मिलते ही नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (एनआईए) की भी टीम पटना से पहुंची और जांच की थी। इसके बाद जांच पड़ताल तेज हो गई और एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

Begusarai

Apr 15 2024, 20:25

बेगूसराय के किसान ने उपजाया खपली गेहूं:, नवपाषाण कालीन गेहूं खपली का आज क्रॉप कटिंग किया

बेगूसराय के किसान इन दिनों पारंपरिक ही नहीं, प्रगतिशील खेती में नई उपलब्धि हासिल कर रहे हैं। इसी प्रगतिशील खेती की कड़ी में प्राचीन काल के खपली किस्म का गेहूं उपजाया गया है। छौड़ाही प्रखंड के एकंबा पंचायत के किसान सलाहकार अनीश कुमार के आधा एकड़ में लगे नवपाषाण कालीन गेहूं खपली का आज क्रॉप कटिंग किया गया।

क्रॉप कटिंग के दौरान मंझौल अनुमंडल कृषि पदाधिकारी गौरव कुमार और छौड़ाही के प्रखंड कृषि पदाधिकारी, सभी कृषि समन्वयक और किसान सलाहकार उपस्थित थे। 50 वर्ग मीटर में क्रॉप कटिंग की गई, जिसमें 14 किलो गेहूं का वजन आया। इसे हेक्टर में कन्वर्ट किया जाए तो 28 क्विंटल प्रति हेक्टेयर की दर से उत्पादन हुआ।

सामान्य गेहूं जहां बाजार में 2500 रुपए क्विंटल तक बिकती है, वहीं खपली गेहूं करीब 12 हजार रुपए क्विंटल बिक जाता है। अनुमंडल कृषि पदाधिकारी गौरव कुमार ने बताया कि खपली गेहूं प्रोटीन, खनिज, विटामिन और आहार फाइबर से भरपूर होता है। इसका काम जीआई उन लोगों के लिए वास्तव में आकर्षक विकल्प बनाता है, जिन्हें मधुमेह और हृदय संबंधी समस्या है।

वजन कम करने में भी मदद करता है। ग्लूटेन की मात्रा नियमित संस्करण की तुलना में कम है, इसलिए इसे ग्लूटेन-मुक्त गेहूं भी कहा जाता है। किसान सलाहकार अनीश कुमार नित्य नए प्रयोग करते रहते हैं। खपली गेहूं न केवल आहारीय फाइबर से भरपूर है, बल्कि स्वस्थ रहने के लिए आवश्यक एंटी-ऑक्सीडेंट और प्रोटीन से भी भरपूर है।

मौके पर अधिकारियों ने कहा कि अनीश ने जन-जन के लिए उपयोगी और स्वस्थ्यवर्धक इस गेहूं का उत्पादन कर कमाल कर दिया है। सभी किसानों को इनसे प्रेरित होकर अगले सीजन में खपली गेहूं की खेती करनी चाहिए। मौके पर किसान सलाहकार अमरेंद्र कुमार, प्रदीप दास, सुनील कुमार मेहता, कृषि समन्वयक पवन कुमार, अरविंद मोहन, स्थानीय किसान संकेत कुमार एवं बुट लाल सिंह आदि उपस्थित थे।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

Begusarai

Apr 14 2024, 14:12

पार्किंग को लेकर हुए विवाद मे ट्रैक्टर चालक को जमकर पीटा, इलाज के दौरान गई जान

बेगूसराय : ट्रैक्टर और ठेला लगाने के मामूली विवाद में शुक्रवार की देर शाम पीट-पीट कर अधमरा किए गए ट्रैक्टर चालक की आज रविवार को एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। घटना नगर थाना क्षेत्र के मनोकामना मंदिर मोहम्मदपुर के समीप की है।

मृतक की पहचान नगर निगम क्षेत्र के वार्ड नंबर-38 निवासी स्व. नरेश साह के पुत्र राजेश साह (30) के रूप में की गई है। 

मौत के बाद ओडी स्लिप के आधार पर पहुंचे नगर थानाध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार ने बताया कि पीट-पीट कर हत्या की बात सामने आई है, जांच की जा रही है।

मृतक के परिजनों ने बताया कि दिव्यांग ट्रैक्टर चालक प्रत्येक दिन घर के समीप ट्रैक्टर लगता था। वहां एक ठेला पर नाश्ता का सम्मान पर उसके ही लोग भेजते थे। 

चार-पांच दिन पहले ट्रैक्टर लगाने के लिए ठेला हटाने को लेकर हुए विवाद में राजेश के साथ मारपीट किया गया था। उस दिन मामला शांत हो गया था, लेकिन कुछ लोग धमकी दे रहे थे। कल शाम कुछ युवकों ने उसे बुलाया और ईंट-पत्थर से पीट कर मनोकामना मंदिर के समीप गंभीर रूप से घायल कर दिया। 

जानकारी मिलते ही हम लोग पहुंचे और इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां आज मौत हो गई।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

Begusarai

Apr 14 2024, 14:06

कुख्यात नागमणि महतो गैंग का सक्रिय सदस्य है राजा, STF और बेगूसराय पुलिस ने दबोचा

बेगूसराय: एसटीएफ और बेगूसराय पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर कुख्यात नागमणि महतो गैंग के सक्रिय सदस्य 50 हजार का इनामी क्रिमिनल राजा कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। उसके पास से एक कट्टा और दो गोली भी बरामद किया गया है।

खोदावंदपुर थाना परिसर में पत्रकारों को इसकी जानकारी देते हुए मंझौल डीएसपी नवीन कुमार ने बताया कि खोदावंदपुर थाना क्षेत्र के बरियारपुर पश्चिमी गांव निवासी इनामी बदमाश राजा कुमार को गुप्त सूचना के आधार पर बाड़ा-तेतराही पथ स्थित आम बगीचा से गिरफ्तार किया गया है।

दर्जन से अधिक मामले दर्ज है। इसकी गिरफ्तारी के लिए एसपी के निर्देश पर लगातार छापामारी अभियान चलाया जा रहा था। खोदावंदपुर एवं चेरिया बरियारपुर थाना की पुलिस, जिला आसूचना इकाई और एसटीएफ एसओजी-3 की कार्रवाई में यह सफलता मिली।

डीएसपी ने बताया कि पुलिस की टीम नागमणि महतो के पूरे गैंग की कमर तोड़ रही है। छापामारी टीम में शामिल अधिकारियों एवं पुलिस बलों को एसपी द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा। 

मौके पर पुलिस निरीक्षक निगम कुमार वर्मा, चेरिया बरियारपुर थानाध्यक्ष विवेक भारती एवं खोदावंदपुर थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार भी उपस्थित थे।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट